फ्रांस में हो सकती है ट्रंप-मोदी की बीच मुलाकात, कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश से भारत खफा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 अगस्त को फ्रांस के बियारेत्ज शहर में कश्मीर पर बात करेंगे। दोनों शिखर नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री 22 तारीख को फ्रांस में होंगे, 23-24 को यूएई और बहरीन में होंगे। लेकिन 25 अगस्त को फिर फ्रांस लौट आएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री की यह वार्ता जी-7 सदस्य देशों की बैठक से अलग होगी। इस बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर आमंत्रित किया है। समझा जा रहा है कि इससे पहले 22 अगस्त को ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच कश्मीर में किए गए वैधानिक बदलावों को लेकर चर्चा होगी।