रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्टरियों पर प्रशासन की कार्रवाई बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। अधिकारियों ने इंद्रापुरी कॉलोनी, नीलम कंपाउंड, टीलाशहबाजपुर गांव, कृष्णा विहार समेत अन्य कॉलोनियों में कार्रवाई कर करीब 50 फैक्टरियों को सील किया। टीम ने तीन फैक्टरियों को ध्वस्त भी किया। टीम ने फैक्टरियों के बिजली के कनेक्शन काटकर जुर्माना वसूला है।
लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि बृहस्पतिवार को दो टीमें गठित की गई थीं। राजस्व विभाग, श्रमविभाग, विद्युत निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जीडीए, दमकल विभाग के अधिकारियों, नगर पालिका कर्मियों, पुलिस बल के साथ पहली टीम टीला शहबाजपुर गांव, कृष्णा विहार, इंद्रापुरी और नीलम कंपाउंड क्षेत्र समेत अन्य इलाके में पहुंचे। टीम ने कार्रवाई कर करीब 29 फैक्टरियों को सील किया। दूसरी टीम इंद्रापुरी और नीलम कंपाउंड समेत अन्य इलाके में तहसीलदार प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पहुंची। टीम ने आवासीय परिसर में बिना कागजात, बिना परमिशन और बगैर मानकों के संचालित हो रही 21 फैक्टरियों को सील कर विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिए। टीम ने तीन फैक्टरियों को धवस्त किया और एक फैक्टरी व दुकान से करीब 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसडीएम ने कहा कि यह कार्रवाई कर आगे भी जारी रखी जाएगी। इस मौके पर नायाब तहसीलदार आलोक चौहान, सेनेटरी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, फायर इंचार्ज तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
एसडीएम से मिले कारोबारी
कृष्णा विहार मैन्युफैक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लोनी एसडीएम खालिद अंजुम से मीटिंग की। संस्था के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी के अगले आदेश मिलने तक चार व्यक्तियों की कमेटी का गठन कर क्षेत्र में संचालित होने वाली सभी फैक्टरियों की निगरानी रखने की बात कही। मीटिंग का संचालन संस्था के महासचिव संजय चौधरी और अध्यक्षता हरेंद्र चौधरी ने की।
रिहायशी इलाके में सील कीं 50 फैक्टरियां, तीन ढहाईं