यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से एक और झटका मिला है। ईडी ने राणा कपूर की कस्टडी को 20 मार्च तक बढ़ा दिया है। इससे पहले मुंबई के एक विशेष अदालत ने राणा कपूर को 16 मार्च तक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।
बता दें कि राणा कपूर से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर पूछताछ की गई थी। राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान के अलग अलग संस्थाओं को 30,000 करोड़ रुपए के लोन स्वीकृत कराए थे। हालांकि एजेंसी ने अदालत से कहा कि इनमें से 20,000 करोड़ रुपए खराब ऋणों में बदले गए थे। एजेंसी ने जानकारी दी कि कर्ज के लिए पैसा कहां से आया इसके लिए विस्तार से जांच करनी होगी।
ईडी ने 8 मार्च को राणा कपूर को जांच में सहयोग ना करने का हवाला देते हुए गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट ने 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। जिसे बाद में मुंबई की विशेष अदालत ने 16 मार्च तक बढ़ा दिया था।