जमातियों को आश्रय देने वालों पर भी होगी कार्रवाई, पुलिस के रडार पर हैं ऐसे लोग

दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र स्थित मरकज में आयोजित जमात में शामिल हुए काफी लोग फरीदाबाद में भी छिपे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढूंढ निकाला। पुलिस को शक है कि अभी भी कई स्थानों पर जमातियों को पुलिस व जिला प्रशासन की नजरों से बचा कर पनाह दी जा रही है। ऐसे लोग सीधे तौर पर पुलिस की रडार पर हैं।


पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है। इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास चल रहा है। इसमें अभी भी जिले में छिपे हुए जमाती रोड़ा बन रहे हैं।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह पुलिस व जिला प्रशासन की आंख व कान बनें। कहीं भी कोई जमाती या संदिग्ध दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को सूचना दें। पुलिस सूचना देने वालों का नाम व पता गुप्त रख कर कार्रवाई करेगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिल्ली से सटे होने का फायदा जमाती उठा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि अभी भी कई जमाती फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर छिपकर रह रहे हैं। पुलिस उन्हें लगातार तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि अब जमातियों को आश्रय देने वाले लोग खुद निकलकर सामने नहीं आए तो पुलिस जमातियों के साथ उन्हें आश्रय देने वाले लोगों पर भी सख्ती से कार्रवाई करेगी।